जम्मू-कश्मीर। वक्फ बिल को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी इसका विरोध देखने को मिला। नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने नए वक्फ कानून पर हंगामा किया और वक्फ कानून की कॉपी को फाड़ दिया। जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्रवाई स्थगित कर दिया।
वक्फ बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद सरकार ने नए कानून को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है...वक्फ (संशोधन) बिल को लेकर नया कानून अब देश में जल्द ही लागू होने वाला है.लेकिन इस बिल के खिलाफ के उठा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है दरअसल वक्फ कानून को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा हो गया है…. नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायक विधायक वक्फ कानून की कॉपी वेल में लेकर पहुंचे और उसे फाड़ दिया..साथ ही नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायकों ने 'वक्फ बिल नामंजूर, वक्फ बिल नामंजूर' के नारे लगाए...जिसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्रवाई स्थगित कर दिया..दरअसल, नेशनल कॉन्फ्रेंस सहित अन्य दलों ने एक बैठक कर विधानसभा में वक्फ कानून के खिलाफ रेजोल्यूशन लाने की बात कही थी....नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक वक्फ कानून के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग कर रहे हैं...जबकि बीजेपी के विधायक क्वेश्चन आवर चलाने की मांग कर रहे हैं.ऐसे में वक्फ बिल को लेकर जम्मू-कश्मीर में भी विरोध देखने को मिल रहा है...वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिन के जम्मू और कश्मीर दौरे पर हैं...यहां पहले दिन 6 अप्रैल को शाह ने BJP विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की। यह बैठक करीब दो घंटे तक चली। इस दौरान गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य के मुद्दे पर बात की लेकिन फिलहाल वक्फ कानून को लेकर उनकी तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया।